मौहारी टोल प्लाजा में ई-दक्ष ट्रेनर की गाड़ी में तोड़फोड़:गाड़ी पीछे करने का कहने पर नशे में धुत्त कार सवारों ने किया हमला
मौहारी टोल प्लाजा में ई-दक्ष ट्रेनर की गाड़ी में तोड़फोड़:गाड़ी पीछे करने का कहने पर नशे में धुत्त कार सवारों ने किया हमला
सतना-नागौद रोड पर स्थित मौहारी टोल प्लाजा में नशे में धुत्त कार सवारों ने कलेक्ट्रेट के ई-दक्ष सेंटर के ट्रेनर की गाड़ी पर हमला कर दिया। उन्होंने तोड़फोड़ कर गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी। उनका पीछा भी किया गया, लेकिन हमलावर हाथ नहीं आए। मामला थाना पहुंचा है और पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाईवे पर सतना-नागौद के बीच मौहारी स्थित टोल प्लाजा पर गुरुवार रात ब्लैक स्कार्पियो पर सवार लोगों ने ई-दक्ष सेंटर के ट्रेनर डॉ. ऋतुराज रूसिया की गाड़ी (MP19 ZC 2690) में तोड़फोड़ कर दी। टोल बैरियर के पास खड़ी गाड़ी पर उन्होंने डंडे-रॉड बरसा कर कांच फोड़ दिए। उस वक्त कार के अंदर डॉ. रूसिया और उनके मित्र सुनील कुमार गुप्ता और अनिल कुमार गुप्ता मौजूद थे। अचानक हुए हमले से वे हैरान रह गए और किसी तरह अपना बचाव करने की कोशिश में लग गए। जब तक उन्हें संभलने का मौका मिला, तब तक हमलावर भाग निकले। डॉ. रूसिया ने उनका पीछा भी किया, लेकिन वे हाथ नहीं आए। घटना की शिकायत देर रात सिविल लाइन थाना में की गई। ई-दक्ष ट्रेनर डॉ रूसिया ने बताया कि वे अपने मित्रों के साथ शादी समारोह में शामिल होने नागौद गए थे। वहां से लौटते वक्त मौहारी टोल प्लाजा के बैरियर में उनका फ़ास्ट टैग बैलेंस कम बताने लगा। टोलकर्मी ने उन्हें गाड़ी पीछे कर फ़ास्ट टैग रिचार्ज करने को कहा, लेकिन तब तक पीछे काले रंग की स्कार्पियो आ खड़ी हुई थी। उस पर लगभग 5 लोग सवार थे, उन्होंने अपनी गाड़ी पीछे करने से इनकार कर दिया और उतर कर बहस करने लगे। वे नशे में धुत थे। बाद में टोलकर्मी के कहने पर डॉ. रूसिया ने गाड़ी बैरियर से आगे बढ़ा कर खड़ी की और फ़ास्ट टैग रिचार्ज करने लगे, तभी स्कार्पियो सवार लोगों ने हमला कर दिया।
सतना-नागौद रोड पर स्थित मौहारी टोल प्लाजा में नशे में धुत्त कार सवारों ने कलेक्ट्रेट के ई-दक्ष सेंटर के ट्रेनर की गाड़ी पर हमला कर दिया। उन्होंने तोड़फोड़ कर गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी। उनका पीछा भी किया गया, लेकिन हमलावर हाथ नहीं आए। मामला थाना पहुंचा है और पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाईवे पर सतना-नागौद के बीच मौहारी स्थित टोल प्लाजा पर गुरुवार रात ब्लैक स्कार्पियो पर सवार लोगों ने ई-दक्ष सेंटर के ट्रेनर डॉ. ऋतुराज रूसिया की गाड़ी (MP19 ZC 2690) में तोड़फोड़ कर दी। टोल बैरियर के पास खड़ी गाड़ी पर उन्होंने डंडे-रॉड बरसा कर कांच फोड़ दिए। उस वक्त कार के अंदर डॉ. रूसिया और उनके मित्र सुनील कुमार गुप्ता और अनिल कुमार गुप्ता मौजूद थे। अचानक हुए हमले से वे हैरान रह गए और किसी तरह अपना बचाव करने की कोशिश में लग गए। जब तक उन्हें संभलने का मौका मिला, तब तक हमलावर भाग निकले। डॉ. रूसिया ने उनका पीछा भी किया, लेकिन वे हाथ नहीं आए। घटना की शिकायत देर रात सिविल लाइन थाना में की गई। ई-दक्ष ट्रेनर डॉ रूसिया ने बताया कि वे अपने मित्रों के साथ शादी समारोह में शामिल होने नागौद गए थे। वहां से लौटते वक्त मौहारी टोल प्लाजा के बैरियर में उनका फ़ास्ट टैग बैलेंस कम बताने लगा। टोलकर्मी ने उन्हें गाड़ी पीछे कर फ़ास्ट टैग रिचार्ज करने को कहा, लेकिन तब तक पीछे काले रंग की स्कार्पियो आ खड़ी हुई थी। उस पर लगभग 5 लोग सवार थे, उन्होंने अपनी गाड़ी पीछे करने से इनकार कर दिया और उतर कर बहस करने लगे। वे नशे में धुत थे। बाद में टोलकर्मी के कहने पर डॉ. रूसिया ने गाड़ी बैरियर से आगे बढ़ा कर खड़ी की और फ़ास्ट टैग रिचार्ज करने लगे, तभी स्कार्पियो सवार लोगों ने हमला कर दिया।