एक राष्ट्र, एक चुनाव में व्यापारियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने कैट दिल्ली रवाना
एक राष्ट्र, एक चुनाव में व्यापारियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने कैट दिल्ली रवाना
रायपुर, 24 अगस्त। कैट ने बताया कि देश में एक राष्ट्र, एक चुनाव जैसे महत्वपूर्ण विषय पर व्यापारी जगत की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु छत्तीसगढ़ के व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल, राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य श्री अमर पारवानी के नेतृत्व में आज दिल्ली रवाना हुआ। यह प्रतिनिधि मंडल श्वठ्ठह्लह्म्द्गश्चह्म्द्गठ्ठद्गह्वह्म्ह्य ञ्जह्म्ड्डस्रद्गह्म्ह्य रुद्गड्डस्रद्गह्म्ह्यद्धद्बश्च स्ह्वद्वद्वद्बह्ल में हिस्सा लेगा, जिसका आयोजन 23 अगस्त 2025, रविवार, प्रात: 11 बजे, डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में किया जा रहा है।
श्री पारवानी ने बताया कि इस शिखर सम्मेलन में एक राष्ट्र, एक चुनाव के प्रभाव, व्यापार एवं अर्थव्यवस्था पर इसके व्यापक असर और लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने जैसे अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इस पहल से देशभर के व्यापारियों को एक साझा मंच पर अपनी बात रखने का अवसर मिलेगा। साथ ही शासन और जनता के बीच संवाद को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में यह सम्मेलन ऐतिहासिक साबित होगा।
श्री पारवानी ने बताया कि इस प्रतिनिधि मंडल में श्री अमर पारवानी के साथ छत्तीसगढ़ के विभिन्न व्यापारिक संगठनों से व्यापारी शामिल हैं, जिनमें प्रमुख रूप से - कैलाश खेमानी, प्रकाश सांखला, रविन्द्र तिवारी, नवदीप सिंह अरोरा, शंकर बजाज, कन्हैया गुप्ता, अवनीत सिंह, हीरानंद जैसिंघ, राजीव खुबचंदानी, जितेन्द्र चन्द्राकर, दीपक विधानी, कान्ति पटेल, गोल्डी जैन, अनिल सिंह ठाकुर, चेतन छाबड़ा आदि व्यापारीगण सम्मिलित हैं।
रायपुर, 24 अगस्त। कैट ने बताया कि देश में एक राष्ट्र, एक चुनाव जैसे महत्वपूर्ण विषय पर व्यापारी जगत की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु छत्तीसगढ़ के व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल, राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य श्री अमर पारवानी के नेतृत्व में आज दिल्ली रवाना हुआ। यह प्रतिनिधि मंडल श्वठ्ठह्लह्म्द्गश्चह्म्द्गठ्ठद्गह्वह्म्ह्य ञ्जह्म्ड्डस्रद्गह्म्ह्य रुद्गड्डस्रद्गह्म्ह्यद्धद्बश्च स्ह्वद्वद्वद्बह्ल में हिस्सा लेगा, जिसका आयोजन 23 अगस्त 2025, रविवार, प्रात: 11 बजे, डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में किया जा रहा है।
श्री पारवानी ने बताया कि इस शिखर सम्मेलन में एक राष्ट्र, एक चुनाव के प्रभाव, व्यापार एवं अर्थव्यवस्था पर इसके व्यापक असर और लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने जैसे अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इस पहल से देशभर के व्यापारियों को एक साझा मंच पर अपनी बात रखने का अवसर मिलेगा। साथ ही शासन और जनता के बीच संवाद को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में यह सम्मेलन ऐतिहासिक साबित होगा।
श्री पारवानी ने बताया कि इस प्रतिनिधि मंडल में श्री अमर पारवानी के साथ छत्तीसगढ़ के विभिन्न व्यापारिक संगठनों से व्यापारी शामिल हैं, जिनमें प्रमुख रूप से - कैलाश खेमानी, प्रकाश सांखला, रविन्द्र तिवारी, नवदीप सिंह अरोरा, शंकर बजाज, कन्हैया गुप्ता, अवनीत सिंह, हीरानंद जैसिंघ, राजीव खुबचंदानी, जितेन्द्र चन्द्राकर, दीपक विधानी, कान्ति पटेल, गोल्डी जैन, अनिल सिंह ठाकुर, चेतन छाबड़ा आदि व्यापारीगण सम्मिलित हैं।