कट्ठीवाड़ा में नई ग्राम सभा का गठन:उडनचापरी फलिया से लौंगसिंह मसानिया अध्यक्ष बने, गांव का नक्शा तैयार किया
कट्ठीवाड़ा में नई ग्राम सभा का गठन:उडनचापरी फलिया से लौंगसिंह मसानिया अध्यक्ष बने, गांव का नक्शा तैयार किया
आलीराजपुर जिले की कट्ठीवाड़ा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत आगलगोटा के उडनचापरी फलिया में मंगलवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस बैठक में फलिया के सभी मतदाता मौजूद रहे। पेसा अधिनियम 1996 और मध्य प्रदेश पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्र पर विस्तार) नियम 2022 के तहत नई ग्राम सभा का गठन किया गया। सभा में सर्वसम्मति से लौंगसिंह मसानिया को ग्राम सभा अध्यक्ष चुना गया। पेसा जिला समन्वयक प्रवीण कुमार चौहान ने उपस्थित मतदाताओं को पेसा नियम 2022 के सभी प्रावधानों की जानकारी दी। उडनचापरी फलिया का नजरी नक्शा तैयार किया गया। इस नक्शे में ग्राम की बसाहट, जल स्रोत, जंगल, जमीन, नदी, तालाब, देव स्थान और चतुर्थ सीमा को दर्शाया गया है। कट्ठीवाड़ा पेसा ब्लॉक समन्वयक विनय चौहान ने पेसा के माध्यम से गांव-फलियों में हो रहे बदलाव की जानकारी दी। उन्होंने पेसा एक्ट के तहत ग्राम विकास की योजनाओं पर भी चर्चा की।
आलीराजपुर जिले की कट्ठीवाड़ा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत आगलगोटा के उडनचापरी फलिया में मंगलवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस बैठक में फलिया के सभी मतदाता मौजूद रहे। पेसा अधिनियम 1996 और मध्य प्रदेश पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्र पर विस्तार) नियम 2022 के तहत नई ग्राम सभा का गठन किया गया। सभा में सर्वसम्मति से लौंगसिंह मसानिया को ग्राम सभा अध्यक्ष चुना गया। पेसा जिला समन्वयक प्रवीण कुमार चौहान ने उपस्थित मतदाताओं को पेसा नियम 2022 के सभी प्रावधानों की जानकारी दी। उडनचापरी फलिया का नजरी नक्शा तैयार किया गया। इस नक्शे में ग्राम की बसाहट, जल स्रोत, जंगल, जमीन, नदी, तालाब, देव स्थान और चतुर्थ सीमा को दर्शाया गया है। कट्ठीवाड़ा पेसा ब्लॉक समन्वयक विनय चौहान ने पेसा के माध्यम से गांव-फलियों में हो रहे बदलाव की जानकारी दी। उन्होंने पेसा एक्ट के तहत ग्राम विकास की योजनाओं पर भी चर्चा की।