खंडवा में जनशिक्षक के घर 10 लाख की चोरी:परिवार बेटे का इलाज कराने गया था अलीगढ़; पड़ोसी के सूने घर को भी बनाया निशाना
खंडवा में जनशिक्षक के घर 10 लाख की चोरी:परिवार बेटे का इलाज कराने गया था अलीगढ़; पड़ोसी के सूने घर को भी बनाया निशाना
खंडवा में जनशिक्षक संतोष बैरागी के सूने घर में गुरुवार रात को बदमाशों ने सोने-चांदी के जेवरात सहित करीब 5 लाख रुपए की नकदी चुरा ली। घटना के समय शिक्षक अपने परिवार के साथ बेटे का इलाज कराने अलीगढ़ गए हुए थे। घटना पदमनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनगर की है। परिवार को घर में चोरी की सूचना पड़ोसियों ने दी। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया। 5 लाख नकदी समेत 10 लाख की चोरी संतोष बैरागी के छोटे बेटे आशीष ने पुलिस को बताया कि वह इंदौर में था। पड़ोसियों ने फोन करके घर पर चोरी होने की सूचना दी। सूचना के बाद जब मैं खंडवा स्थित घर पहुंचा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने मकान का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने, चांदी के जेवरात सहित करीब 10 लाख की चोरी की। आशीष ने बताया कि अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था, जिसमें से सोने व चांदी के जेवरात सहित पांच लाख रूपए भी गायब थे। मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया। बेटे के इलाज के लिए गए थे अलीगढ़ फरियादी संतोष बैरागी ने बताया वे ग्राम बोरगांव बुजुर्ग में शिक्षा विभाग में जनशिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। 6 मई को मैं और मेरी पत्नी भारती बड़े बेटे आशुतोष बैरागी के इलाज के लिए अलीगढ़ गए थे। जबकि छोटा बेटा आशीष किसी काम से इंदौर गया हुआ था। आशुतोष बैरागी अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज में ही डॉक्टर भी हैं। चोरों ने पड़ोस के मकान में भी की वारदात आशीष ने बताया उनके घर से ही लगे पूनमचंद्र गंगराड़े के घर पर भी चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। 6 व 7 मई को वह परिवार भी पूना गया हुआ था। उनके घर पर कितनी चोरी हुई परिवार के आने के बाद ही पता चलेगा।
खंडवा में जनशिक्षक संतोष बैरागी के सूने घर में गुरुवार रात को बदमाशों ने सोने-चांदी के जेवरात सहित करीब 5 लाख रुपए की नकदी चुरा ली। घटना के समय शिक्षक अपने परिवार के साथ बेटे का इलाज कराने अलीगढ़ गए हुए थे। घटना पदमनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनगर की है। परिवार को घर में चोरी की सूचना पड़ोसियों ने दी। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया। 5 लाख नकदी समेत 10 लाख की चोरी संतोष बैरागी के छोटे बेटे आशीष ने पुलिस को बताया कि वह इंदौर में था। पड़ोसियों ने फोन करके घर पर चोरी होने की सूचना दी। सूचना के बाद जब मैं खंडवा स्थित घर पहुंचा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने मकान का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने, चांदी के जेवरात सहित करीब 10 लाख की चोरी की। आशीष ने बताया कि अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था, जिसमें से सोने व चांदी के जेवरात सहित पांच लाख रूपए भी गायब थे। मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया। बेटे के इलाज के लिए गए थे अलीगढ़ फरियादी संतोष बैरागी ने बताया वे ग्राम बोरगांव बुजुर्ग में शिक्षा विभाग में जनशिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। 6 मई को मैं और मेरी पत्नी भारती बड़े बेटे आशुतोष बैरागी के इलाज के लिए अलीगढ़ गए थे। जबकि छोटा बेटा आशीष किसी काम से इंदौर गया हुआ था। आशुतोष बैरागी अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज में ही डॉक्टर भी हैं। चोरों ने पड़ोस के मकान में भी की वारदात आशीष ने बताया उनके घर से ही लगे पूनमचंद्र गंगराड़े के घर पर भी चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। 6 व 7 मई को वह परिवार भी पूना गया हुआ था। उनके घर पर कितनी चोरी हुई परिवार के आने के बाद ही पता चलेगा।