छग राज्य बालक-बालिका फेंसिंग टीम 33वीं जूनियर राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेने कटक रवाना

रायपुर, 5 जनवरी। उड़ीसा फेंसिंग एसोसिएशन द्वारा फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में 33वीं जुनियर राष्ट्रीय फेंसिंग चैंपियनशिप (बालक एवं बालिका) का आयोजन जवाहरलाल नेहरु इंडोर स्टेडियम, कटक (उड़ीसा) में दिनांक 05 जनवरी से 10 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जा रहा है। उक्त राष्ट्रीय चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ राज्य की जुनियर बालक एवं बालिका वर्ग की 28 सदस्यीय टीम भाग ले रही है। ज्ञात रहे कि छत्तीसगढ़ जुनियर बालक एवं बालिका फेंसिंग टीम के गठन हेतु चयन स्पर्धा का आयोजन इस्पात क्लब, सेक्टर-1, भिलाई में दिनांक 14 दिसम्बर 2025 को आयोजित किया गया था जिसमें प्रदर्शन के आधार पर संभावित खिलाडिय़ों की सूची तैयार की गई थी। चयन स्पर्धा पश्चात संभावित खिलाडिय़ों का विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बहुउद्देशीय हॉल, इस्पात क्लब, सेक्टर-1, भिलाई (छ.ग.) में दिनांक 20 दिसम्बर 2025 से 03 जनवरी 2026 तक आयोजित किया गया। प्रशिक्षण शिविर का समापन दिनांक 03 जनवरी 2026 को संध्या 04:00 बजे छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन के महासचिव श्री समीर खान के द्वारा किया गया तथा प्रदर्शन के आधार पर छत्तीसगढ़ जुनियर बालक एवं बालिका फेंसिंग टीम की घोषणा की।उपरोक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले जुनियर बालक एवं बालिका खिलाडिय़ों एवं अधिकारियों के नाम निम्नानुसार है:- जूनियर बालक टीम:- फॉइल इवेन्ट: 1. हिमेश साहू (दुर्ग), 2. आयुष नेताम (दुर्ग), 3. अंशुल फब्यानी (रायपुर), 4. हर्ष रजक (दुर्ग), ईपी इवेन्ट: 5. ऋषभ गुप्ता (दुर्ग), 6. जनार्दन साहू (दुर्ग), 7. दीपांशु साहू (दुर्ग), 8. भूपेंद्र कुमार यादव (दुर्ग), सैबर इवेन्ट: 9. नवीन साहू (दुर्ग), 10. विनीत साहू (बिलासपुर), 11. अनुज चौहान (दुर्ग), 12. करनजीत सिंह आनंद (दुर्ग), 13. प्रशिक्षक श्री प्रवीण कुमार गाँवरे (रायपुर), 14. प्रबंधक श्री मोहनीश वर्मा (दुर्ग)।

छग राज्य बालक-बालिका फेंसिंग टीम 33वीं जूनियर राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेने कटक रवाना
रायपुर, 5 जनवरी। उड़ीसा फेंसिंग एसोसिएशन द्वारा फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में 33वीं जुनियर राष्ट्रीय फेंसिंग चैंपियनशिप (बालक एवं बालिका) का आयोजन जवाहरलाल नेहरु इंडोर स्टेडियम, कटक (उड़ीसा) में दिनांक 05 जनवरी से 10 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जा रहा है। उक्त राष्ट्रीय चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ राज्य की जुनियर बालक एवं बालिका वर्ग की 28 सदस्यीय टीम भाग ले रही है। ज्ञात रहे कि छत्तीसगढ़ जुनियर बालक एवं बालिका फेंसिंग टीम के गठन हेतु चयन स्पर्धा का आयोजन इस्पात क्लब, सेक्टर-1, भिलाई में दिनांक 14 दिसम्बर 2025 को आयोजित किया गया था जिसमें प्रदर्शन के आधार पर संभावित खिलाडिय़ों की सूची तैयार की गई थी। चयन स्पर्धा पश्चात संभावित खिलाडिय़ों का विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बहुउद्देशीय हॉल, इस्पात क्लब, सेक्टर-1, भिलाई (छ.ग.) में दिनांक 20 दिसम्बर 2025 से 03 जनवरी 2026 तक आयोजित किया गया। प्रशिक्षण शिविर का समापन दिनांक 03 जनवरी 2026 को संध्या 04:00 बजे छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन के महासचिव श्री समीर खान के द्वारा किया गया तथा प्रदर्शन के आधार पर छत्तीसगढ़ जुनियर बालक एवं बालिका फेंसिंग टीम की घोषणा की।उपरोक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले जुनियर बालक एवं बालिका खिलाडिय़ों एवं अधिकारियों के नाम निम्नानुसार है:- जूनियर बालक टीम:- फॉइल इवेन्ट: 1. हिमेश साहू (दुर्ग), 2. आयुष नेताम (दुर्ग), 3. अंशुल फब्यानी (रायपुर), 4. हर्ष रजक (दुर्ग), ईपी इवेन्ट: 5. ऋषभ गुप्ता (दुर्ग), 6. जनार्दन साहू (दुर्ग), 7. दीपांशु साहू (दुर्ग), 8. भूपेंद्र कुमार यादव (दुर्ग), सैबर इवेन्ट: 9. नवीन साहू (दुर्ग), 10. विनीत साहू (बिलासपुर), 11. अनुज चौहान (दुर्ग), 12. करनजीत सिंह आनंद (दुर्ग), 13. प्रशिक्षक श्री प्रवीण कुमार गाँवरे (रायपुर), 14. प्रबंधक श्री मोहनीश वर्मा (दुर्ग)।