ज्वेलर्स से सोने की चेन चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया, एक नाबालिग भी
ज्वेलर्स से सोने की चेन चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया, एक नाबालिग भी
नाबालिग बाल संप्रेक्षण गृह में
छत्तीसगढ़ संवाददाता
महासमुंद, 2 नवंबर। दीपावली त्यौहार का मौका उठाकर 6 सोने की चेन चोरी करने वाले 2 आरोपी एवं नाबालिग को महासमुंद पुलिस की गिरफ्त में है।
आरोपियों के कब्जे से 6 सोने की चेन कीमती 2 लाख 48 हजार 500 सौ रुपए बरामद किये गये हैं। यह सायबर सेल एवं थाना पिथौरा की संयुक्त कार्रवाई है।
घटना का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी राज कुमार अग्रवाल पिता गोपीराम अग्रवाल संचालक राजलक्ष्मी ज्वेलर्स पिथौरा ने थाना पिथौरा में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 29 अक्टूबर की रात जब मैं दुकान बढ़ाने की तैयारी में था, तभी सोने के सामानों को थैला में डालने हेतु शो केस के ऊपर चार बक्सा रखा। उसी समय एक व्यक्ति और एक बच्चा आया। उन्होंने मुझे सामने अलमारी पर रखे समान की ओर इशारा कर सामान दिखाने कहा। जैसे ही मैं पीछे मुड़ा, सामने रखे चार डब्बे सोने-चांदी के आभूषण में से एक डब्बा सोने की चेन जिसमें 6 नग सोने की चेन रखी थी, व्यक्ति के साथ आया बच्चा उठाकर भाग गया।
उस जेवर की कीमत 2 लाख 55 रुपए थी। सी सी टी वी कैमरे में यह वारदात कैद है।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पिथौरा में अपराध धारा 331-4, 305 बीएनएस का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज एवं प्राप्त सूचना के आधार पर लक्ष्मण गोंड़ (24), कलिंगा गोंड़ (36)तथा नाबालिग से पूछताछ की गई। पूछताछ में थोड़ी बहुत टाल मोटल के बाद टीम ने तकनीकी तथ्यों के आधार पर पूछताछ की तो सभी ने दिनांक 29 अक्टूबर को राजलक्ष्मी ज्वेलर्स पिथौरा में जाकर उक्त दुकान के साथ फ्र ॉड कर तथा एक डब्बा सोने की चेन जिसमें 6 सोने की चेन को चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपियों के कब्जे से 6 नग सोने की चेन कीमती 2 लाख, 48 हजार 500 रुपए एवं घटना में प्रयुक्त 01 मोटर सायकल कीमती 80 हजार कुल 3 लाख, 28 हजार 500 रुपए जब्त कर नाबालिग के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की गई तथा दो अन्य आरोपियों के विरूध्द थाना पिथौरा में धारा 331-4, 305 बीएनएस के तहत् कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
नाबालिग बाल संप्रेक्षण गृह में
छत्तीसगढ़ संवाददाता
महासमुंद, 2 नवंबर। दीपावली त्यौहार का मौका उठाकर 6 सोने की चेन चोरी करने वाले 2 आरोपी एवं नाबालिग को महासमुंद पुलिस की गिरफ्त में है।
आरोपियों के कब्जे से 6 सोने की चेन कीमती 2 लाख 48 हजार 500 सौ रुपए बरामद किये गये हैं। यह सायबर सेल एवं थाना पिथौरा की संयुक्त कार्रवाई है।
घटना का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी राज कुमार अग्रवाल पिता गोपीराम अग्रवाल संचालक राजलक्ष्मी ज्वेलर्स पिथौरा ने थाना पिथौरा में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 29 अक्टूबर की रात जब मैं दुकान बढ़ाने की तैयारी में था, तभी सोने के सामानों को थैला में डालने हेतु शो केस के ऊपर चार बक्सा रखा। उसी समय एक व्यक्ति और एक बच्चा आया। उन्होंने मुझे सामने अलमारी पर रखे समान की ओर इशारा कर सामान दिखाने कहा। जैसे ही मैं पीछे मुड़ा, सामने रखे चार डब्बे सोने-चांदी के आभूषण में से एक डब्बा सोने की चेन जिसमें 6 नग सोने की चेन रखी थी, व्यक्ति के साथ आया बच्चा उठाकर भाग गया।
उस जेवर की कीमत 2 लाख 55 रुपए थी। सी सी टी वी कैमरे में यह वारदात कैद है।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पिथौरा में अपराध धारा 331-4, 305 बीएनएस का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज एवं प्राप्त सूचना के आधार पर लक्ष्मण गोंड़ (24), कलिंगा गोंड़ (36)तथा नाबालिग से पूछताछ की गई। पूछताछ में थोड़ी बहुत टाल मोटल के बाद टीम ने तकनीकी तथ्यों के आधार पर पूछताछ की तो सभी ने दिनांक 29 अक्टूबर को राजलक्ष्मी ज्वेलर्स पिथौरा में जाकर उक्त दुकान के साथ फ्र ॉड कर तथा एक डब्बा सोने की चेन जिसमें 6 सोने की चेन को चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपियों के कब्जे से 6 नग सोने की चेन कीमती 2 लाख, 48 हजार 500 रुपए एवं घटना में प्रयुक्त 01 मोटर सायकल कीमती 80 हजार कुल 3 लाख, 28 हजार 500 रुपए जब्त कर नाबालिग के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की गई तथा दो अन्य आरोपियों के विरूध्द थाना पिथौरा में धारा 331-4, 305 बीएनएस के तहत् कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।