दबंग ने ग्रामीण का हंसिए से कोर्ट का जेब काटा:जबरदस्ती 10 हजार रुपए छीने, पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत

हनुमना तहसील क्षेत्र के पैंपखार गांव में गुरुवार सुबह 11 बजे एक व्यक्ति की जेब काटकर दबंग 10 हजार रुपए ले गया। पीड़ित ने मऊगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, रामगोपाल साकेत खाद लेने मऊगंज आ रहे थे। जैसे ही घर से थोड़ी दूर पहुंचे तभी गांव के ही एक दबंग राम सुफल मिश्रा ने रोक लिया। इसके बाद वह छीनाझपटी करने लगा। कोर्ट का जेब सें हंसिया काट दिया और 10 हजार रुपए छीन लिए। पीड़ित रामगोपाल ने बताया कि खेत की बुबाईं करने के लिए 8 बोरी डीएपी खाद लेना था। 10 हजार रुपए जेब में डालकर निकला था। जिसे पड़ोसी ने छीन लिए। इधर, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दबंग ने ग्रामीण का हंसिए से कोर्ट का जेब काटा:जबरदस्ती 10 हजार रुपए छीने, पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत
हनुमना तहसील क्षेत्र के पैंपखार गांव में गुरुवार सुबह 11 बजे एक व्यक्ति की जेब काटकर दबंग 10 हजार रुपए ले गया। पीड़ित ने मऊगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, रामगोपाल साकेत खाद लेने मऊगंज आ रहे थे। जैसे ही घर से थोड़ी दूर पहुंचे तभी गांव के ही एक दबंग राम सुफल मिश्रा ने रोक लिया। इसके बाद वह छीनाझपटी करने लगा। कोर्ट का जेब सें हंसिया काट दिया और 10 हजार रुपए छीन लिए। पीड़ित रामगोपाल ने बताया कि खेत की बुबाईं करने के लिए 8 बोरी डीएपी खाद लेना था। 10 हजार रुपए जेब में डालकर निकला था। जिसे पड़ोसी ने छीन लिए। इधर, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।