बसंत सोनी खरगोन लायंस क्लब के नए अध्यक्ष:राजेश मिश्रा सचिव और मनोज महाजन को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी
बसंत सोनी खरगोन लायंस क्लब के नए अध्यक्ष:राजेश मिश्रा सचिव और मनोज महाजन को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी
खरगोन सिटी लायंस क्लब की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह वृक्षतीर्थ मेहरजा में शनिवार को हुआ। एमजेएफ लायन विजय अग्रवाल ने नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। बसंत सोनी को अध्यक्ष, राजेश मिश्रा को सचिव और मनोज महाजन को कोषाध्यक्ष बनाया गया। कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों में मुकेश राठौर, उज्ज्वल अत्रे, सीमा वर्मा, काजल यादव और संजय जोशी शामिल हैं। जिला गवर्नर अनिल खंडेलवाल की मौजूदगी में कार्यकारिणी को वार्षिक सेवा गतिविधियों की जानकारी दी गई। समारोह में जोन चेयरपर्सन अल्ताफ राज और समाजसेवी राजेंद्र सोनी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। नए अध्यक्ष बसंत सोनी ने अभिषेक सोनी और प्रवीण चोकसे को क्लब की सदस्यता दिलाई। कार्यक्रम में क्षमा मिश्रा, दुर्गेश चौधरी सहित कई समाजसेवी मौजूद रहे। कला के क्षेत्र में आर्ट कलाकार रुपाली विशाल सोनी वनवासी बच्चों में कला के प्रति रुचि विकसित करेंगी। कार्यक्रम में मेघा सोनी को सीए की उपाधि प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
खरगोन सिटी लायंस क्लब की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह वृक्षतीर्थ मेहरजा में शनिवार को हुआ। एमजेएफ लायन विजय अग्रवाल ने नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। बसंत सोनी को अध्यक्ष, राजेश मिश्रा को सचिव और मनोज महाजन को कोषाध्यक्ष बनाया गया। कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों में मुकेश राठौर, उज्ज्वल अत्रे, सीमा वर्मा, काजल यादव और संजय जोशी शामिल हैं। जिला गवर्नर अनिल खंडेलवाल की मौजूदगी में कार्यकारिणी को वार्षिक सेवा गतिविधियों की जानकारी दी गई। समारोह में जोन चेयरपर्सन अल्ताफ राज और समाजसेवी राजेंद्र सोनी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। नए अध्यक्ष बसंत सोनी ने अभिषेक सोनी और प्रवीण चोकसे को क्लब की सदस्यता दिलाई। कार्यक्रम में क्षमा मिश्रा, दुर्गेश चौधरी सहित कई समाजसेवी मौजूद रहे। कला के क्षेत्र में आर्ट कलाकार रुपाली विशाल सोनी वनवासी बच्चों में कला के प्रति रुचि विकसित करेंगी। कार्यक्रम में मेघा सोनी को सीए की उपाधि प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।