भोपाल में कायस्थम-2025 का आयोजन आज:टीवी कलाकार ऐश्वर्या खरे समेत 13 कैटेगरी में समाज की 44 प्रतिभाओं का सम्मान
भोपाल में कायस्थम-2025 का आयोजन आज:टीवी कलाकार ऐश्वर्या खरे समेत 13 कैटेगरी में समाज की 44 प्रतिभाओं का सम्मान
कायस्थ समाज की संस्था 'कायस्थम' शुक्रवार को कायस्थम-2025 का आयोजन कर रही है। रविन्द्र भवन में शाम 5 बजे आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में टीवी कलाकार ऐश्वर्या खरे को कायस्थम सम्मान दिया जाएगा। संस्था 13 विभिन्न कैटेगरी में 44 कायस्थ प्रतिभाओं का भी सम्मान करेगी। वहीं कायस्थ समाज के प्रतिभाशाली गायक सदाबहार गीत और राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त नृत्यांगनाएं भरतनाट्यम एवं कथक नृत्य प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के परिधानों की प्रतियोगिता भी होगी। जिसमें कायस्थ प्रतिभागी महिलाएं भाग लेंगी। कार्यक्रम के विशेष अतिथि सहकारिता,खेल एवं युवक कल्याण मंत्री विश्वास सारंग होंगे, जबकि वरिष्ठ पत्रकार एवं कायस्थम के संरक्षक महेश श्रीवास्तव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज श्रीवास्तव, पूर्व सांसद आलोक संजर, पूर्व विधायक शैलेंद्र प्रधान, भोपाल नगर निगम के पूर्व आयुक्त देवीसरन और ऐश्वर्या खरे विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में "हमारे बुजुर्ग" श्रेणी में 95 वर्षीय देवीसरन, 92 वर्षीय घनश्याम सक्सेना का सम्मान होगा। यहां कायस्थ दर्पण पत्रिका का विमोचन भी होगा। नृत्यांगना डॉ.मोहिका सक्सेना, नंदा खरे और गार्गी श्रीवास्तव भरतनाट्यम एवं कथक नृत्य प्रस्तुत करेंगी। परिधानम प्रतियोगिता में समाज की लगभग 35 महिलाएं भाग ले रही हैं। संस्था का गठन सितंबर 2024 में हुआ है और यह पहला आयोजन है। कायस्थम के अध्यक्ष प्रलय श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष आरपी श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव, महासचिव अभय श्रीवास्तव, सचिव डॉ.रश्मि सक्सेना, कोषाध्यक्ष मुकुल अस्थाना, संयुक्त सचिव अजय भटनागर ने समाज बंधुओं से कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है।
सम्मानित होने वाली प्रतिभाएं
प्रशासन श्रेणी में पराक्रम/शौर्य श्रेणी में चिकित्सा श्रेणी में पत्रकारिता श्रेणी में उद्योग/व्यवसाय श्रेणी में शिक्षा श्रेणी में मेधावी विद्यार्थी श्रेणी में साहित्य श्रेणी में समाज सेवा श्रेणी में विधि सेवा श्रेणी में विज्ञान श्रेणी में खेल श्रेणी में
कायस्थ समाज की संस्था 'कायस्थम' शुक्रवार को कायस्थम-2025 का आयोजन कर रही है। रविन्द्र भवन में शाम 5 बजे आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में टीवी कलाकार ऐश्वर्या खरे को कायस्थम सम्मान दिया जाएगा। संस्था 13 विभिन्न कैटेगरी में 44 कायस्थ प्रतिभाओं का भी सम्मान करेगी। वहीं कायस्थ समाज के प्रतिभाशाली गायक सदाबहार गीत और राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त नृत्यांगनाएं भरतनाट्यम एवं कथक नृत्य प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के परिधानों की प्रतियोगिता भी होगी। जिसमें कायस्थ प्रतिभागी महिलाएं भाग लेंगी। कार्यक्रम के विशेष अतिथि सहकारिता,खेल एवं युवक कल्याण मंत्री विश्वास सारंग होंगे, जबकि वरिष्ठ पत्रकार एवं कायस्थम के संरक्षक महेश श्रीवास्तव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज श्रीवास्तव, पूर्व सांसद आलोक संजर, पूर्व विधायक शैलेंद्र प्रधान, भोपाल नगर निगम के पूर्व आयुक्त देवीसरन और ऐश्वर्या खरे विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में "हमारे बुजुर्ग" श्रेणी में 95 वर्षीय देवीसरन, 92 वर्षीय घनश्याम सक्सेना का सम्मान होगा। यहां कायस्थ दर्पण पत्रिका का विमोचन भी होगा। नृत्यांगना डॉ.मोहिका सक्सेना, नंदा खरे और गार्गी श्रीवास्तव भरतनाट्यम एवं कथक नृत्य प्रस्तुत करेंगी। परिधानम प्रतियोगिता में समाज की लगभग 35 महिलाएं भाग ले रही हैं। संस्था का गठन सितंबर 2024 में हुआ है और यह पहला आयोजन है। कायस्थम के अध्यक्ष प्रलय श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष आरपी श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव, महासचिव अभय श्रीवास्तव, सचिव डॉ.रश्मि सक्सेना, कोषाध्यक्ष मुकुल अस्थाना, संयुक्त सचिव अजय भटनागर ने समाज बंधुओं से कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है।
सम्मानित होने वाली प्रतिभाएं
प्रशासन श्रेणी में पराक्रम/शौर्य श्रेणी में चिकित्सा श्रेणी में पत्रकारिता श्रेणी में उद्योग/व्यवसाय श्रेणी में शिक्षा श्रेणी में मेधावी विद्यार्थी श्रेणी में साहित्य श्रेणी में समाज सेवा श्रेणी में विधि सेवा श्रेणी में विज्ञान श्रेणी में खेल श्रेणी में