मल्हार क्रीडा लीग में फाइटर्स ने जीता बैडमिंटन खिताब:फाइनल में हीरोज को 3-2 से हराया, निर्णायक मैच में कमल-ऋषि की जोड़ी ने दिलाई जीत
मल्हार क्रीडा लीग में फाइटर्स ने जीता बैडमिंटन खिताब:फाइनल में हीरोज को 3-2 से हराया, निर्णायक मैच में कमल-ऋषि की जोड़ी ने दिलाई जीत
इंदौर के मल्हार क्रीडा मंडल, उषा नगर एक्सटेंशन ने पहली बार आईपीएल की तर्ज पर अपने सदस्यों के लिए विशेष लीग का आयोजन किया। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में एमकेएम फाइटर्स ने एमकेएम हीरोज को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया। विजेता फाइटर्स टीम गोपाल सोलंकी और आदित्य माहेश्वरी के नेतृत्व में खेली। फाइनल में हीरोज टीम को शुरुआती बढ़त मिली, जब कप्तान नितिन नीमा और गगन नीमा ने पहला मैच जीता। लेकिन फाइटर्स की ओर से कप्तान आदित्य माहेश्वरी और कुणाल सोनी ने 21-18, 21-6 से मैच जीतकर बराबरी कर ली। जूनियर खिलाड़ियों के मुकाबले में दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर पहुंची, जब अर्णव पवार और मेहुल शाह ने अखिलेश तोंडे और रामेश्वर बंसल को 21-16, 21-15 से हराया। निर्णायक मैच में फाइटर्स के कमल वाधवानी और ऋषि शर्मा ने दर्शन नीमा और वैभव लाठी को 21-17, 21-15 से हराकर टीम को खिताब दिलाया। समाजसेवी राजकुमार मसंद के मुख्य आतिथ्य में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मल्हार क्रीडा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र फडसे, क्षत्रिय धनगर सेवा समाज अध्यक्ष हरीश भार्गव और इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन के सह-सचिव धर्मेश यशलहा विशेष रूप से उपस्थित थे। विजेता और उपविजेता टीमों को नकद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन सन्वी अकोलेकर और अंकिता माहेश्वरी ने किया।
इंदौर के मल्हार क्रीडा मंडल, उषा नगर एक्सटेंशन ने पहली बार आईपीएल की तर्ज पर अपने सदस्यों के लिए विशेष लीग का आयोजन किया। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में एमकेएम फाइटर्स ने एमकेएम हीरोज को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया। विजेता फाइटर्स टीम गोपाल सोलंकी और आदित्य माहेश्वरी के नेतृत्व में खेली। फाइनल में हीरोज टीम को शुरुआती बढ़त मिली, जब कप्तान नितिन नीमा और गगन नीमा ने पहला मैच जीता। लेकिन फाइटर्स की ओर से कप्तान आदित्य माहेश्वरी और कुणाल सोनी ने 21-18, 21-6 से मैच जीतकर बराबरी कर ली। जूनियर खिलाड़ियों के मुकाबले में दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर पहुंची, जब अर्णव पवार और मेहुल शाह ने अखिलेश तोंडे और रामेश्वर बंसल को 21-16, 21-15 से हराया। निर्णायक मैच में फाइटर्स के कमल वाधवानी और ऋषि शर्मा ने दर्शन नीमा और वैभव लाठी को 21-17, 21-15 से हराकर टीम को खिताब दिलाया। समाजसेवी राजकुमार मसंद के मुख्य आतिथ्य में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मल्हार क्रीडा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र फडसे, क्षत्रिय धनगर सेवा समाज अध्यक्ष हरीश भार्गव और इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन के सह-सचिव धर्मेश यशलहा विशेष रूप से उपस्थित थे। विजेता और उपविजेता टीमों को नकद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन सन्वी अकोलेकर और अंकिता माहेश्वरी ने किया।