लायंस क्लब की रीजन कॉन्फ्रेंस 9 मार्च को भोपाल में:600 सदस्य होंगे शामिल, पंजाबी पॉप सिंगर सतवंत बादशाह देंगे प्रस्तुति

लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233G2 की रीजन-2 कॉन्फ्रेंस का आयोजन 9 मार्च को भोपाल में किया जाएगा। रीजन चेयरमैन नरेन्द्र सिंह जग्गी ने बताया कि कार्यक्रम शाम 5:15 बजे से प्रारंभ होगा। कॉन्फ्रेंस में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मनीष शाह मुख्य अतिथि होंगे। इंदौर से आए एरिया लीडर कुलभूषण मित्तल मुख्य वक्ता होंगे। कार्यक्रम में रीजन के करीब 600 सदस्यों के शामिल होने की उम्मीद है। जनसंपर्क चेयरमैन डॉ. अनिल बाखरु के अनुसार कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे। उत्कृष्ट सेवा गतिविधियों के लिए क्लब पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। बेस्ट ड्रेस, बेस्ट कपल, लायंस पिन कलेक्शन और बेस्ट फोटो एलबम के पुरस्कार भी शामिल हैं। ध्वज प्रस्तुतिकरण और रीजन अवार्ड्स की प्रस्तुति भी होगी। कार्यक्रम में मशहूर पंजाबी पॉप सिंगर सतवंत बादशाह अपनी प्रस्तुति देंगे। जेपीएस जौहर, प्रवीन वशिष्ठ, महेश मालवीय और डॉ. परमानंद राजानी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कॉन्फ्रेंस की आयोजन समिति में मनीष सेनानी (ऑर्गेनाइजेशन चेयरमैन), डॉ. राहुल भारतीय (ऑर्गेनाइजेशन सेक्रेटरी) और राहुल नायक (ऑर्गेनाइजेशन ट्रेजरर) शामिल हैं।

लायंस क्लब की रीजन कॉन्फ्रेंस 9 मार्च को भोपाल में:600 सदस्य होंगे शामिल, पंजाबी पॉप सिंगर सतवंत बादशाह देंगे प्रस्तुति
लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233G2 की रीजन-2 कॉन्फ्रेंस का आयोजन 9 मार्च को भोपाल में किया जाएगा। रीजन चेयरमैन नरेन्द्र सिंह जग्गी ने बताया कि कार्यक्रम शाम 5:15 बजे से प्रारंभ होगा। कॉन्फ्रेंस में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मनीष शाह मुख्य अतिथि होंगे। इंदौर से आए एरिया लीडर कुलभूषण मित्तल मुख्य वक्ता होंगे। कार्यक्रम में रीजन के करीब 600 सदस्यों के शामिल होने की उम्मीद है। जनसंपर्क चेयरमैन डॉ. अनिल बाखरु के अनुसार कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे। उत्कृष्ट सेवा गतिविधियों के लिए क्लब पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। बेस्ट ड्रेस, बेस्ट कपल, लायंस पिन कलेक्शन और बेस्ट फोटो एलबम के पुरस्कार भी शामिल हैं। ध्वज प्रस्तुतिकरण और रीजन अवार्ड्स की प्रस्तुति भी होगी। कार्यक्रम में मशहूर पंजाबी पॉप सिंगर सतवंत बादशाह अपनी प्रस्तुति देंगे। जेपीएस जौहर, प्रवीन वशिष्ठ, महेश मालवीय और डॉ. परमानंद राजानी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कॉन्फ्रेंस की आयोजन समिति में मनीष सेनानी (ऑर्गेनाइजेशन चेयरमैन), डॉ. राहुल भारतीय (ऑर्गेनाइजेशन सेक्रेटरी) और राहुल नायक (ऑर्गेनाइजेशन ट्रेजरर) शामिल हैं।