शंकराचार्य स्वामी सदानंदजी सरस्वती का इंदौर आगमन 28 दिसंबर को:द्वारका-शारदा पीठाधीश्वर तीन दिन शंकराचार्य मठ इंदौर में विराजेंगे

अनंतश्री विभूषित द्वारका-शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वतीजी महाराज का प्रथम नगर आगमन पीथमपुर बायपास रोड स्थित शंकराचार्य मठ दिलीप नगर नैनोद में 28 दिसंबर को शाम 5 बजे होगा। वे यहां 30 दिसंबर तक विराजेंगे। शंकराचार्य भक्त मंडल द्वारा शंकराचार्यजी के स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं। एरोड्रम क्षेत्र में कई मंच लगाकर पुष्प वर्षा और जयकारे लगाते हुए शंकराचार्यजी का स्वागत किया जाएगा। शंकराचार्य मठ इंदौर के अधिष्ठाता डॉ. गिरीशानंदजी महाराज ने बताया कि शंकराचार्यजी गोधरा से होते हुए इंदौर आएंगे और यहां से बड़नगर प्रस्थान करेंगे। प्रतिदिन उनके दर्शन प्रात: 10 से 12 और शाम 5 से 8 बजे तक होंगे। इसी दौरान आशीर्वचन और अन्य कार्यक्रम भी होंगे।

शंकराचार्य स्वामी सदानंदजी सरस्वती का इंदौर आगमन 28 दिसंबर को:द्वारका-शारदा पीठाधीश्वर तीन दिन शंकराचार्य मठ इंदौर में विराजेंगे
अनंतश्री विभूषित द्वारका-शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वतीजी महाराज का प्रथम नगर आगमन पीथमपुर बायपास रोड स्थित शंकराचार्य मठ दिलीप नगर नैनोद में 28 दिसंबर को शाम 5 बजे होगा। वे यहां 30 दिसंबर तक विराजेंगे। शंकराचार्य भक्त मंडल द्वारा शंकराचार्यजी के स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं। एरोड्रम क्षेत्र में कई मंच लगाकर पुष्प वर्षा और जयकारे लगाते हुए शंकराचार्यजी का स्वागत किया जाएगा। शंकराचार्य मठ इंदौर के अधिष्ठाता डॉ. गिरीशानंदजी महाराज ने बताया कि शंकराचार्यजी गोधरा से होते हुए इंदौर आएंगे और यहां से बड़नगर प्रस्थान करेंगे। प्रतिदिन उनके दर्शन प्रात: 10 से 12 और शाम 5 से 8 बजे तक होंगे। इसी दौरान आशीर्वचन और अन्य कार्यक्रम भी होंगे।