सरेखा ओवरब्रिज पर दो गर्डर होंगे लॉन्च:एसडीएम ने कहा सुरक्षा की दृष्टि से चार दिनों तक आवागमन बंद

सरेखा रेलवे ओवरब्रिज पर गर्डर लॉन्चिंग का काम 27 सितंबर की रात से किया जाएगा। जिससे पूर्व हैवी मशीनों को लगा दिया गया है, यह काम आगामी 30 सितंबर तक चलेगा। 27 सितंबर को सुबह 10 बजे एसडीएम गोपाल सोनी और सेतु उपसंभाग के एसडीओ अर्जुनसिंह सनोडिया ने कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान यातायात थाना प्रभारी आकाश शर्मा और अन्य उपस्थित रहे। ओवरब्रिज पर गर्डर के हैवी काम होने से सरेखा रेलवे क्रासिंग से हो रहे दुपहिया और तीन पहिया वाहनों के आवागमन को पूर्णतः बंद कर दिया गया है। इस मार्ग पर होने वाले आवागमन को कोसमी की ओर से सरेखा बायपास से भटेरा मार्ग पर डायवर्ट किया गया है। जो सरेखा बायपास से बैहर रोड होते हुए शहर में पहुंचेंगे। सरेखा रेलवे क्रासिंग से आवागमन बंद होने का कारण दरअसल, बालाघाट-गोंदिया मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण हो रहा है। जिसमें रेलवे विभाग क्रार्सिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण करेगा। जबकि शेष काम प्रदेश सरकार के सेतु विभाग के माध्यम से होगा। चूंकि रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज का काम नहीं होने से सेतु विभाग को क्रासिंग के पास एक पिलर बनाने में देरी हो रही थी। जिसके चलते गत दिनों रेलवे क्रासिंग पर बनने वाले ओवरब्रिज के लिए, गर्डर डालने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे वरिष्ठ अनुभाग अभियंता गतिशक्ति इकाई गोंदिया ने आदेश जारी किया था। जिसकी शुरूआत में 27 सितंबर से ही गर्डर लॉन्च करने हैवी मशीनों को लगाया गया है। चूंकि भारी लोहे के गर्डर के दौरान किसी प्रकार की कोई दुर्घटना ना हो, इसके दृष्टिगत, प्रशासनिक निर्देश के तहत इस मार्ग से आवागमन को चार दिनों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। एसडीएम गोपाल सोनी ने बताया एसडीएम गोपाल सोनी ने बताया कि सरेखा रेलवे ओवरब्रिज पर रेलवे गर्डर डाल रही है, लोहे के गर्डर का काम हैवी मशीन से किया जाएगा। जिसमें 27 सितंबर की रात दो गर्डर डाले जाएंगे। जबकि 28 सितंबर को अन्य तीन गर्डर को शिफ्ट किया जाएगा और 29 की रात में तीन गर्डर डाले जाऐंगे। जो काम पूर्णतया हैवी मशीनों से होना है। जिसे देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिगत सरेखा रेलवे क्रासिंग से आवागमन को पूर्णतः बंद कर दिया गया है। जिसमें कोसमी की ओर से आने वाले लोग सरेखा बायपास से संविधान चौक होते हुए बस स्टैंड और बैहर के लिए रवाना होंगे। आवागमन को लेकर यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया है।

सरेखा रेलवे ओवरब्रिज पर गर्डर लॉन्चिंग का काम 27 सितंबर की रात से किया जाएगा। जिससे पूर्व हैवी मशीनों को लगा दिया गया है, यह काम आगामी 30 सितंबर तक चलेगा। 27 सितंबर को सुबह 10 बजे एसडीएम गोपाल सोनी और सेतु उपसंभाग के एसडीओ अर्जुनसिंह सनोडिया ने कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान यातायात थाना प्रभारी आकाश शर्मा और अन्य उपस्थित रहे। ओवरब्रिज पर गर्डर के हैवी काम होने से सरेखा रेलवे क्रासिंग से हो रहे दुपहिया और तीन पहिया वाहनों के आवागमन को पूर्णतः बंद कर दिया गया है। इस मार्ग पर होने वाले आवागमन को कोसमी की ओर से सरेखा बायपास से भटेरा मार्ग पर डायवर्ट किया गया है। जो सरेखा बायपास से बैहर रोड होते हुए शहर में पहुंचेंगे। सरेखा रेलवे क्रासिंग से आवागमन बंद होने का कारण दरअसल, बालाघाट-गोंदिया मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण हो रहा है। जिसमें रेलवे विभाग क्रार्सिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण करेगा। जबकि शेष काम प्रदेश सरकार के सेतु विभाग के माध्यम से होगा। चूंकि रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज का काम नहीं होने से सेतु विभाग को क्रासिंग के पास एक पिलर बनाने में देरी हो रही थी। जिसके चलते गत दिनों रेलवे क्रासिंग पर बनने वाले ओवरब्रिज के लिए, गर्डर डालने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे वरिष्ठ अनुभाग अभियंता गतिशक्ति इकाई गोंदिया ने आदेश जारी किया था। जिसकी शुरूआत में 27 सितंबर से ही गर्डर लॉन्च करने हैवी मशीनों को लगाया गया है। चूंकि भारी लोहे के गर्डर के दौरान किसी प्रकार की कोई दुर्घटना ना हो, इसके दृष्टिगत, प्रशासनिक निर्देश के तहत इस मार्ग से आवागमन को चार दिनों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। एसडीएम गोपाल सोनी ने बताया एसडीएम गोपाल सोनी ने बताया कि सरेखा रेलवे ओवरब्रिज पर रेलवे गर्डर डाल रही है, लोहे के गर्डर का काम हैवी मशीन से किया जाएगा। जिसमें 27 सितंबर की रात दो गर्डर डाले जाएंगे। जबकि 28 सितंबर को अन्य तीन गर्डर को शिफ्ट किया जाएगा और 29 की रात में तीन गर्डर डाले जाऐंगे। जो काम पूर्णतया हैवी मशीनों से होना है। जिसे देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिगत सरेखा रेलवे क्रासिंग से आवागमन को पूर्णतः बंद कर दिया गया है। जिसमें कोसमी की ओर से आने वाले लोग सरेखा बायपास से संविधान चौक होते हुए बस स्टैंड और बैहर के लिए रवाना होंगे। आवागमन को लेकर यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया है।