सरदारपुर विधानसभा की दो सड़कें बदहाल:कुक्षी और भोपावर मार्ग पर उखड़ा डामर, गड्ढों और धूल से परेशान वाहन चालक

धार जिले की सरदारपुर विधानसभा के दो प्रमुख मार्गों की हालत बेहद खराब हो गई है। राजगढ़–कुक्षी मार्ग और सरदारपुर फोरलेन चौकड़ी से रिंगनोद-भोपावर मार्ग पर डामर पूरी तरह से उखड़ चुका है। जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं और चूरी-गिट्टी बाहर निकल आई है। वाहनों की आवाजाही से धूल के गुबार उठते हैं, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को आंखों में जलन और सफर में परेशानी झेलनी पड़ रही है। बारिश में स्थिति और भी खराब स्थानीय लोगों का कहना है कि खासकर भोपावर मार्ग रात के समय संवेदनशील हो जाता है। यहां जैन तीर्थ भोपावर जाने वाले श्रद्धालुओं और ग्रामीणों को लूट का डर बना रहता है। पहले भी कई बार इस मार्ग पर वारदातें हो चुकी हैं। बारिश के दिनों में तो स्थिति और भी खराब हो जाती है। रोड के लिए 14 करोड़ की का बजट एमपीआरडीसी के अमित भूरिया ने बताया कि बारिश थमने के बाद सड़कों की मरम्मत शुरू की जाएगी। वहीं सरदारपुर फोरलेन चौकड़ी से रिंगनोद तक 7 किमी सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। 14 करोड़ की लागत से बनने वाले इस मार्ग का टेंडर तीन महीने पहले खुल चुका है, लेकिन काम अभी शुरू नहीं हो पाया है। पीडब्ल्यूडी एसडीओ एलएन राठौर ने बताया कि टेंडर दर स्वीकृति के लिए भोपाल भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही काम शुरू होगा।

सरदारपुर विधानसभा की दो सड़कें बदहाल:कुक्षी और भोपावर मार्ग पर उखड़ा डामर, गड्ढों और धूल से परेशान वाहन चालक
धार जिले की सरदारपुर विधानसभा के दो प्रमुख मार्गों की हालत बेहद खराब हो गई है। राजगढ़–कुक्षी मार्ग और सरदारपुर फोरलेन चौकड़ी से रिंगनोद-भोपावर मार्ग पर डामर पूरी तरह से उखड़ चुका है। जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं और चूरी-गिट्टी बाहर निकल आई है। वाहनों की आवाजाही से धूल के गुबार उठते हैं, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को आंखों में जलन और सफर में परेशानी झेलनी पड़ रही है। बारिश में स्थिति और भी खराब स्थानीय लोगों का कहना है कि खासकर भोपावर मार्ग रात के समय संवेदनशील हो जाता है। यहां जैन तीर्थ भोपावर जाने वाले श्रद्धालुओं और ग्रामीणों को लूट का डर बना रहता है। पहले भी कई बार इस मार्ग पर वारदातें हो चुकी हैं। बारिश के दिनों में तो स्थिति और भी खराब हो जाती है। रोड के लिए 14 करोड़ की का बजट एमपीआरडीसी के अमित भूरिया ने बताया कि बारिश थमने के बाद सड़कों की मरम्मत शुरू की जाएगी। वहीं सरदारपुर फोरलेन चौकड़ी से रिंगनोद तक 7 किमी सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। 14 करोड़ की लागत से बनने वाले इस मार्ग का टेंडर तीन महीने पहले खुल चुका है, लेकिन काम अभी शुरू नहीं हो पाया है। पीडब्ल्यूडी एसडीओ एलएन राठौर ने बताया कि टेंडर दर स्वीकृति के लिए भोपाल भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही काम शुरू होगा।