सरस्वती शिशु मंदिर कालापीपल के खिलाड़ी खों-खों में प्रांत विजेता:मंदसौर को हरा कर पहला स्थान हासिल किया

सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा प्रांत ने प्रांतीय खेलकूद समारोह के अंतर्गत दलीय प्रतियोगिता का आयोजन धार में किया। जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर कालापीपल की बालक व बालिकाओं की वर्ग अनुसार टीम शामिल हुईं। जिसमें कालापीपल के खिलाड़ियों ने खो-खो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जीत का परचम लहराया। बालिका वर्ग में बाल वर्ग की खों-खों टीम ने फाइनल मैच में मंदसौर को हरा कर पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका किशोर वर्ग खों-खों टीम उप विजेता रही। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य प्रवीण देशपांडे व प्रधानाचार्य सुभाष काले, कोच विक्रांत शिंदे, आदित्य मेवाडा, प्रबंध समिति व आचार्य परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दीं। बता दें कि चयनित खिलाड़ी 8 से 11 सितंबर को मध्य भारत प्रांत के वनखेड़ी में क्षेत्रीय दलीय खों-खों प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा प्रांत का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिसमें बाल वर्ग की 10 खिलाड़ी और किशोर वर्ग की तीन खिलाड़ी सम्मिलित होंगी।

सरस्वती शिशु मंदिर कालापीपल के खिलाड़ी खों-खों में प्रांत विजेता:मंदसौर को हरा कर पहला स्थान हासिल किया
सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा प्रांत ने प्रांतीय खेलकूद समारोह के अंतर्गत दलीय प्रतियोगिता का आयोजन धार में किया। जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर कालापीपल की बालक व बालिकाओं की वर्ग अनुसार टीम शामिल हुईं। जिसमें कालापीपल के खिलाड़ियों ने खो-खो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जीत का परचम लहराया। बालिका वर्ग में बाल वर्ग की खों-खों टीम ने फाइनल मैच में मंदसौर को हरा कर पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका किशोर वर्ग खों-खों टीम उप विजेता रही। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य प्रवीण देशपांडे व प्रधानाचार्य सुभाष काले, कोच विक्रांत शिंदे, आदित्य मेवाडा, प्रबंध समिति व आचार्य परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दीं। बता दें कि चयनित खिलाड़ी 8 से 11 सितंबर को मध्य भारत प्रांत के वनखेड़ी में क्षेत्रीय दलीय खों-खों प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा प्रांत का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिसमें बाल वर्ग की 10 खिलाड़ी और किशोर वर्ग की तीन खिलाड़ी सम्मिलित होंगी।