टेमला में 7 दिवसीय भागवत कथा की तैयारी:18 एकड़ में लगेगा एयरकूल्ड पंडाल, रासलीला भी होगी

खरगोन जिले के टेमला गांव में 5 मई से 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा और रासलीला का आयोजन होगा। शनिवार को सुबह 8 बजे विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने कथा स्थल के व्यासपीठ का भूमिपूजन किया। 18 एकड़ क्षेत्र में वाटरप्रूफ और एयरकूल्ड पंडाल बनाया जाएगा। डॉ श्यामसुंदर शास्त्री दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का प्रवचन करेंगे। रात में श्री कुंजबिहारी वृंदावन की मंडली रासलीला का मंचन करेगी। यह आयोजन श्री कृष्ण चैतन्य संकीर्तन की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। आसपास के 20 से अधिक गांवों के लोग इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। समापन पर हवन और भंडारा होगा। टेमला गांव में 50 साल पहले शिक्षक छगनलाल जोशी के गुरु संत बालकृष्ण दासजी महाराज वृंदावन की प्रेरणा से हरे रामा हरे कृष्णा संकीर्तन की शुरुआत हुई थी। तब से वैशाख माह में सवा माह का संकीर्तन निरंतर चल रहा है। शिक्षक जोशी गांव के 75 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के शिक्षक रहे हैं।

टेमला में 7 दिवसीय भागवत कथा की तैयारी:18 एकड़ में लगेगा एयरकूल्ड पंडाल, रासलीला भी होगी
खरगोन जिले के टेमला गांव में 5 मई से 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा और रासलीला का आयोजन होगा। शनिवार को सुबह 8 बजे विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने कथा स्थल के व्यासपीठ का भूमिपूजन किया। 18 एकड़ क्षेत्र में वाटरप्रूफ और एयरकूल्ड पंडाल बनाया जाएगा। डॉ श्यामसुंदर शास्त्री दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का प्रवचन करेंगे। रात में श्री कुंजबिहारी वृंदावन की मंडली रासलीला का मंचन करेगी। यह आयोजन श्री कृष्ण चैतन्य संकीर्तन की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। आसपास के 20 से अधिक गांवों के लोग इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। समापन पर हवन और भंडारा होगा। टेमला गांव में 50 साल पहले शिक्षक छगनलाल जोशी के गुरु संत बालकृष्ण दासजी महाराज वृंदावन की प्रेरणा से हरे रामा हरे कृष्णा संकीर्तन की शुरुआत हुई थी। तब से वैशाख माह में सवा माह का संकीर्तन निरंतर चल रहा है। शिक्षक जोशी गांव के 75 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के शिक्षक रहे हैं।