फर्श से अर्श तक-छोटी शुरुआत से व्यापार को बढ़ाने वाली महिलाओं पर चेंबर लाएगा सीरीज
फर्श से अर्श तक-छोटी शुरुआत से व्यापार को बढ़ाने वाली महिलाओं पर चेंबर लाएगा सीरीज
रायपुर, 18 दिसंबर। महिला चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की प्रदेशाध्यक्ष डॉ. ईला गुप्ता ने बताया कि आयोजित चर्चा फर्श से अर्श तक- ऐसी महिला की कहानी ,जो आज एक मुकाम पर है ,और उसने अपने बलबूते पर एक छोटी सी शुरुआत करके ,महिला व्यापार को आगे किया ,समाज में उसका एक नेम और शोहरत हो यह सीरीज महिला चैम्बर हर महीने आयोजित करेगा ।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि इसी श्रृंखला के तहत महिला चैम्बर ने श्रीमती मीनाक्षी टुटेजा को आमंत्रित किया। और इस चर्चा सभी सड़सोए ने भाग लिया। और इस चर्चा से और उनकी कहानी से सीखा - अगर किसी भी महिला में लगन सीखने की चाहत अपने परिश्नियों को अलग करके काम करना मैनेजमेंट समय देना साथ ही ईश्वर का धन्यवाद देना हर पल,यही वह रास्ते है जो एक महिला को व्यापारी के रूप में दिखाती है ,और वह महिला आर्थिक रूप से समाज में और देश की आर्थिक व्यवस्था में अपना योगदान देती है।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि महिला चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ,केवल महिला व्यापारी को एक मुकाम पाने में सहायता करता है बल्कि उसको अपने द्वारा आयोजित वर्कशॉप ,सेमिनार्स और विजिट में उनको शिक्षित करता है क्योंकि शिक्षित और स्वावलंबी महिला ही ,विकसित समाज का आईना है फर्श से अर्श।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम हर महीने होगा डॉ इला गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष मनीषा तरवानी प्रदेश महामंत्री नम्रता श्रीकांत अग्रवाल प्रदेश कोषाध्यक्ष आभा मिश्रा वरिष्ठ सलाहकार स्वाति सोनी कोऑर्डिनेटर और सभी सदस्यों का जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
रायपुर, 18 दिसंबर। महिला चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की प्रदेशाध्यक्ष डॉ. ईला गुप्ता ने बताया कि आयोजित चर्चा फर्श से अर्श तक- ऐसी महिला की कहानी ,जो आज एक मुकाम पर है ,और उसने अपने बलबूते पर एक छोटी सी शुरुआत करके ,महिला व्यापार को आगे किया ,समाज में उसका एक नेम और शोहरत हो यह सीरीज महिला चैम्बर हर महीने आयोजित करेगा ।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि इसी श्रृंखला के तहत महिला चैम्बर ने श्रीमती मीनाक्षी टुटेजा को आमंत्रित किया। और इस चर्चा सभी सड़सोए ने भाग लिया। और इस चर्चा से और उनकी कहानी से सीखा - अगर किसी भी महिला में लगन सीखने की चाहत अपने परिश्नियों को अलग करके काम करना मैनेजमेंट समय देना साथ ही ईश्वर का धन्यवाद देना हर पल,यही वह रास्ते है जो एक महिला को व्यापारी के रूप में दिखाती है ,और वह महिला आर्थिक रूप से समाज में और देश की आर्थिक व्यवस्था में अपना योगदान देती है।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि महिला चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ,केवल महिला व्यापारी को एक मुकाम पाने में सहायता करता है बल्कि उसको अपने द्वारा आयोजित वर्कशॉप ,सेमिनार्स और विजिट में उनको शिक्षित करता है क्योंकि शिक्षित और स्वावलंबी महिला ही ,विकसित समाज का आईना है फर्श से अर्श।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम हर महीने होगा डॉ इला गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष मनीषा तरवानी प्रदेश महामंत्री नम्रता श्रीकांत अग्रवाल प्रदेश कोषाध्यक्ष आभा मिश्रा वरिष्ठ सलाहकार स्वाति सोनी कोऑर्डिनेटर और सभी सदस्यों का जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।