छत्तीसगढ़ संवाददाता
कुरुद, 14 अगस्त। नगर पंचायत भखारा में मोर तिरंगा मोर अभिमान के तहत पहुंचे विधायक अजय चंद्राकर ने यहां वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा बनवाये जा रहे उद्यान विकास एवं सौदर्यकरण का शिलान्यास किया। बाद में वे भखारा, अंवरी करेली की तिरंगा यात्रा में शामिल होकर पैदल चले।
नगर पंचायत भखारा भठेली में नवीन गार्डन के शिलान्यास अवसर पर श्री चंद्राकर ने कहा कि विकास के नाम पर भवन, सड़क, नाली व सीसीकरण की ही मांग होती है, लेकिन अब समय बदल गया है, भौतिक विकास के साथ साथ प्रकृति के बारे में भी सोचना पड़ेगा। इसके लिए हमें अधिक आक्सीजन छोडऩे वाले पौधों का रोपण करना होगा।
इस मौके पर अध्यक्ष ज्योति जैन, विधायक प्रतिनिधि हरख जैन, उपाध्यक्ष विष्णु साहू, जिपं उपाध्यक्ष गौकरण साहू, जिपं सभापति पूजा सिन्हा, कुलेश्वरी गायकवाड़, भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि सिन्हा, जनपद सभापति आनंद यदु, सिंधु बैस, चोवाराम गंजीर, डुमेंद्र गंगबेले, नेता प्रतिपक्ष बिट्टू गौर, एसडीएम नभसिंह कोसले, तहसीलदार भुपेश चन्द्राकर, सीएमओ श्री विश्वकर्मा पार्षदगण आदि मौजूद थे। भखारा से विदा लेकर विधायक श्री चन्द्राकर अंवरी होते हुए मगरलोड ब्लॉक के बड़ी करेली पहुंचे। जहाँ क्षेत्रीय नेताओं एवं नागरिकों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। पूर्व मंत्री श्री चन्द्राकर तिरंगा यात्रा सहित अन्य कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष वीरेंद्र साहू, श्याम साहू, कल्याण राजपूत, होरीलाल साहू, मीणा साहू, राजेश साहू, संतोष सोनी आदि मौजूद थे।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
कुरुद, 14 अगस्त। नगर पंचायत भखारा में मोर तिरंगा मोर अभिमान के तहत पहुंचे विधायक अजय चंद्राकर ने यहां वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा बनवाये जा रहे उद्यान विकास एवं सौदर्यकरण का शिलान्यास किया। बाद में वे भखारा, अंवरी करेली की तिरंगा यात्रा में शामिल होकर पैदल चले।
नगर पंचायत भखारा भठेली में नवीन गार्डन के शिलान्यास अवसर पर श्री चंद्राकर ने कहा कि विकास के नाम पर भवन, सड़क, नाली व सीसीकरण की ही मांग होती है, लेकिन अब समय बदल गया है, भौतिक विकास के साथ साथ प्रकृति के बारे में भी सोचना पड़ेगा। इसके लिए हमें अधिक आक्सीजन छोडऩे वाले पौधों का रोपण करना होगा।
इस मौके पर अध्यक्ष ज्योति जैन, विधायक प्रतिनिधि हरख जैन, उपाध्यक्ष विष्णु साहू, जिपं उपाध्यक्ष गौकरण साहू, जिपं सभापति पूजा सिन्हा, कुलेश्वरी गायकवाड़, भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि सिन्हा, जनपद सभापति आनंद यदु, सिंधु बैस, चोवाराम गंजीर, डुमेंद्र गंगबेले, नेता प्रतिपक्ष बिट्टू गौर, एसडीएम नभसिंह कोसले, तहसीलदार भुपेश चन्द्राकर, सीएमओ श्री विश्वकर्मा पार्षदगण आदि मौजूद थे। भखारा से विदा लेकर विधायक श्री चन्द्राकर अंवरी होते हुए मगरलोड ब्लॉक के बड़ी करेली पहुंचे। जहाँ क्षेत्रीय नेताओं एवं नागरिकों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। पूर्व मंत्री श्री चन्द्राकर तिरंगा यात्रा सहित अन्य कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष वीरेंद्र साहू, श्याम साहू, कल्याण राजपूत, होरीलाल साहू, मीणा साहू, राजेश साहू, संतोष सोनी आदि मौजूद थे।