शाजापुर में हथियारबंद लुटेरों ने की पेट्रोल पंप में लूट:मालिक और कर्मचारियों को बनाया बंधक; 50 हजार नकदी समेत जेवर लूटे, DVR भी ले गए

शाजापुर जिले में आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे 52 पर टोल प्लाजा के पास स्थित पेट्रोल पंप पर गुरुवार रात लूट की वारदात हुई। रात करीब 11:40 बजे 7-8 हथियारबंद बदमाश पेट्रोल पंप पर पहुंचे। बदमाशों ने पहले तीन कर्मचारियों को पकड़कर उनके हाथ-पैर बांधे और ऑफिस में बंद कर दिया। लुटेरों ने कैश लॉकर की चाबी छीनकर 40-50 हजार रुपए लूट लिए। मंडलोई की सोने की चेन और अंगूठी भी छीन ली। बदमाशों ने ऑफिस के आईटी सेक्शन में तोड़फोड़ की और सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर ले गए। वारदात के बाद सभी को केबिन में बंद कर फरार हो गए। घटना के आधे घंटे बाद मक्सी और तराना थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। मारपीट में घायल मंडलोई को रात में अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब उनकी हालत स्थिर है। पंप पर पहुंचे मालिक को भी बंधक बनाया इसी दौरान पेट्रोल पंप के मालिक अखिलेश मंडलोई वहां पहुंच गए। उन्होंने पंप की लाइट बंद देखी और कर्मचारी नहीं मिले। एक बदमाश जो निगरानी के लिए बाहर खड़ा था, उसने मंडलोई को डीजल न होने की बात कही। मंडलोई को शक हुआ और वे कर्मचारियों की तलाश में ऑफिस की तरफ बढ़े। बदमाशों ने उन्हें भी पकड़ लिया और मारपीट की। सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस तराना थाना प्रभारी प्रहलाद दलोदिया ने बताया कि घटना की सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची। अब इस मामले में पेट्रोल पंप संचालक और कर्मचारियों के बयान लेकर जांच की जा रही है। पंप के आसपास स्थित और हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं ताकि बदमाशों का कुछ सुराग लग पाए। फिलहाल में बदमाश दो मोबाइल और 40 से 50 हजार नकदी लेकर गए हैं। जिनमें से एक मोबाइल बदमाशों ने फेंक दिया गया है। जो पुलिस के पास है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

शाजापुर में हथियारबंद लुटेरों ने की पेट्रोल पंप में लूट:मालिक और कर्मचारियों को बनाया बंधक; 50 हजार नकदी समेत जेवर लूटे, DVR भी ले गए
शाजापुर जिले में आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे 52 पर टोल प्लाजा के पास स्थित पेट्रोल पंप पर गुरुवार रात लूट की वारदात हुई। रात करीब 11:40 बजे 7-8 हथियारबंद बदमाश पेट्रोल पंप पर पहुंचे। बदमाशों ने पहले तीन कर्मचारियों को पकड़कर उनके हाथ-पैर बांधे और ऑफिस में बंद कर दिया। लुटेरों ने कैश लॉकर की चाबी छीनकर 40-50 हजार रुपए लूट लिए। मंडलोई की सोने की चेन और अंगूठी भी छीन ली। बदमाशों ने ऑफिस के आईटी सेक्शन में तोड़फोड़ की और सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर ले गए। वारदात के बाद सभी को केबिन में बंद कर फरार हो गए। घटना के आधे घंटे बाद मक्सी और तराना थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। मारपीट में घायल मंडलोई को रात में अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब उनकी हालत स्थिर है। पंप पर पहुंचे मालिक को भी बंधक बनाया इसी दौरान पेट्रोल पंप के मालिक अखिलेश मंडलोई वहां पहुंच गए। उन्होंने पंप की लाइट बंद देखी और कर्मचारी नहीं मिले। एक बदमाश जो निगरानी के लिए बाहर खड़ा था, उसने मंडलोई को डीजल न होने की बात कही। मंडलोई को शक हुआ और वे कर्मचारियों की तलाश में ऑफिस की तरफ बढ़े। बदमाशों ने उन्हें भी पकड़ लिया और मारपीट की। सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस तराना थाना प्रभारी प्रहलाद दलोदिया ने बताया कि घटना की सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची। अब इस मामले में पेट्रोल पंप संचालक और कर्मचारियों के बयान लेकर जांच की जा रही है। पंप के आसपास स्थित और हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं ताकि बदमाशों का कुछ सुराग लग पाए। फिलहाल में बदमाश दो मोबाइल और 40 से 50 हजार नकदी लेकर गए हैं। जिनमें से एक मोबाइल बदमाशों ने फेंक दिया गया है। जो पुलिस के पास है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।