संस्कार शिविर में कई प्रदेशों से आए 250 बच्चों ने जीवन और परिवार के मूल्य और महत्व को समझा
संस्कार शिविर में कई प्रदेशों से आए 250 बच्चों ने जीवन और परिवार के मूल्य और महत्व को समझा
माहेश्वरी युवा मंडल का तरुणोदय आयोजन
रायपुर, 9 मई। माहेश्वरी युवा मंडल के अध्यक्ष नीलेश मूंधड़ा, सचिव राज बागड़ी एवं मीडिया प्रभारी अमित राठी ने बताया कि माहेश्वरी युवा मंडल रायपुर द्वारा तरुणोदय (तीन दिवसीय आवासीय बाल संस्कार शिविर) का आयोजन महेश्वरी भवन डुंडा, रायपुर में किया गया । इस कार्यक्रम के हमारे मुख्य प्रेरणा स्तोत्र डॉक्टर अशोक जी भट्टर (बच्चों के विशेषज्ञ) बाल गोपाल हॉस्पिटल, रायपुर है।
श्री मूंधड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश भर से एवं अन्य प्रदेशो से कुल 245 बच्चे सम्मिलित हुवे। प्रशिक्षक के रूप में जिन्होंने अपनी सेवाएं दी-1. श्रीमती शोभा जी सदानी मोटिवेशनल स्पीकर, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम संरक्षक, अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन, महामंत्री- मै भारत हूं फाऊंडेशन, कोलकाता 2. श्रीमती डॉ श्रद्धा जी गट्टानी एम डी ओरिएंटल पैलेस एंटरप्रेन्योर, कंसीलर, मोटिवेशनल स्पीकर, उदयपुर, 3. रूपल मोहता सिंगर, एक्ट्रेस, मिसेज इंडिया यूनिवर्स, मुंबई, 4. श्रीमती निशा जी लड्ढा मोटिवेशनल स्पीकर, पूर्वांचल संयुक्त मंत्री - अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन, मैं भारत हुं फाउंडेशन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, कोलकाता, 5. श्री सिद्धार्थ सिंह डायरेक्टर होली हार्ट्स एजुकेशनल एकेडमी, रायपुर।
माहेश्वरी युवा मंडल का तरुणोदय आयोजन
रायपुर, 9 मई। माहेश्वरी युवा मंडल के अध्यक्ष नीलेश मूंधड़ा, सचिव राज बागड़ी एवं मीडिया प्रभारी अमित राठी ने बताया कि माहेश्वरी युवा मंडल रायपुर द्वारा तरुणोदय (तीन दिवसीय आवासीय बाल संस्कार शिविर) का आयोजन महेश्वरी भवन डुंडा, रायपुर में किया गया । इस कार्यक्रम के हमारे मुख्य प्रेरणा स्तोत्र डॉक्टर अशोक जी भट्टर (बच्चों के विशेषज्ञ) बाल गोपाल हॉस्पिटल, रायपुर है।
श्री मूंधड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश भर से एवं अन्य प्रदेशो से कुल 245 बच्चे सम्मिलित हुवे। प्रशिक्षक के रूप में जिन्होंने अपनी सेवाएं दी-1. श्रीमती शोभा जी सदानी मोटिवेशनल स्पीकर, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम संरक्षक, अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन, महामंत्री- मै भारत हूं फाऊंडेशन, कोलकाता 2. श्रीमती डॉ श्रद्धा जी गट्टानी एम डी ओरिएंटल पैलेस एंटरप्रेन्योर, कंसीलर, मोटिवेशनल स्पीकर, उदयपुर, 3. रूपल मोहता सिंगर, एक्ट्रेस, मिसेज इंडिया यूनिवर्स, मुंबई, 4. श्रीमती निशा जी लड्ढा मोटिवेशनल स्पीकर, पूर्वांचल संयुक्त मंत्री - अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन, मैं भारत हुं फाउंडेशन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, कोलकाता, 5. श्री सिद्धार्थ सिंह डायरेक्टर होली हार्ट्स एजुकेशनल एकेडमी, रायपुर।