इन्द्रावती उफान पर, तेलंगाना-महाराष्ट्र से संपर्क टूटा

बीजापुर के कई गांव मुख्यालय से कटे छत्तीसगढ़ संवाददाता बीजापुर/भोपालपटनम, 9 सितंबर। पिछले 24 घण्टे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते तिमेड़ के इन्द्रावती नदी का जलस्तर बढक़र पहला वार्निंग अलर्ट तक पहुंच गया है। छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र व तेलंगाना का सडक़ संपर्क टूट गया है। बारिश के चलते बीजापुर के अंदरुनी क्षेत्र के कई गांव मुख्यालय से कट गये हैं। बीजापुर जिले में पिछले 24 घण्टे से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारी बारिश होने से जिले के जहां कई नदी नाले उफान पर हैं, तो वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग 163 तारलागुड़ा पातागुड़ाम व राष्ट्रीय राजमार्ग 63 निजामाबाद से छत्तीसगढ़ से सडक़ संपर्क टूट गया हैं। तालपेरु नदी भी उफान पर भारी बारिश होने के चलते उसूर ब्लॉक के बासागुड़ा में बहने वाली तालपेरु नदी के उफान पर आ जाने से यहां सुबह से आवागमन बंद है। उसूर तहसीलदार सूर्यकांत धरत ने बताया कि बासागुड़ा में बहने वाली तालपेरू नदी उफान पर है। पुल के ऊपर से पानी बह रहा। जिसके चलते आवागमन पूरी तरह से बंद है। इधर बीजापुर के चेरपाल नदी व पोंजेर नाला भी उफान पर है। चेरपाल नदी के ऊपर से पानी बहने से गंगालूर चेरपाल मार्ग में आवाजाही पूरी तरह से बंद है। बीजापुर तहसीलदार डीआर ध्रुव ने बताया,कि नैमेड़ नयापारा के पास सडक़ में जलभराव के कारण सुबह से नैमेड कुटरु मार्ग बंद है। धनोरा नाला के ऊपर से पानी बह रहा है। सुबह से कुछ घण्टे के लिए जांगला में सडक़ पर जलभराव होने से यह मार्ग बाधित हो गया था, जो दोपहर में बहाल हो गया। भोपालपटनम ब्लॉक के तिमेड़ स्थित इंद्रावती नदी का जलस्तर बढक़र पहला वार्निंग अलर्ट तक आ पहुंचा है। छत्तीसगढ़ से तेलंगाना व महाराष्ट्र का सडक़ सम्पर्क कट गया है। पानी का बहाव काफ़ी अधिक है। नदी में बहते हुए बड़े-बड़े पेड़ बहकर आ रहे हैं। ब्लॉक मुख्यालय से कटे कई गांव लगातार बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर पहुंच चुके हैं। भोपालपटनम ब्लॉक मुख्यालय के कई गांव का सम्पर्क टूट चुका है। तारलागुड़ा, देपला, तारुड, चंदूर भद्रकाली समेत दर्जनों गांव टापू में तब्दील हैं, वहीं चेरपाल नदी में बाढ़ की वज़ह से गंगालूर के दर्जनों गांव भी जिला मुख्यलाय के संपर्क में नहीं है। रामपुरम के पास हाइवे पर बाढ़ का पानी चढ़ा हुआ है। हैदराबाद, वारंगल, सिरोंचा से बीजापुर और जगदलपुर से बीजापुर आने वाले सैकड़ों राहगीर अपने वाहनों के साथ नेशनल हाइवे में बाढ़ के पानी की वज़ह से दोनों ओर फँसे हुए हैं। मौसम विभाग ने बस्तर संभाग के कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बस्तर में येलो अलर्ट जारी किया है और लगातार बीजापुर जिले में बारिश हो रही है।

इन्द्रावती उफान पर, तेलंगाना-महाराष्ट्र से संपर्क टूटा
बीजापुर के कई गांव मुख्यालय से कटे छत्तीसगढ़ संवाददाता बीजापुर/भोपालपटनम, 9 सितंबर। पिछले 24 घण्टे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते तिमेड़ के इन्द्रावती नदी का जलस्तर बढक़र पहला वार्निंग अलर्ट तक पहुंच गया है। छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र व तेलंगाना का सडक़ संपर्क टूट गया है। बारिश के चलते बीजापुर के अंदरुनी क्षेत्र के कई गांव मुख्यालय से कट गये हैं। बीजापुर जिले में पिछले 24 घण्टे से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारी बारिश होने से जिले के जहां कई नदी नाले उफान पर हैं, तो वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग 163 तारलागुड़ा पातागुड़ाम व राष्ट्रीय राजमार्ग 63 निजामाबाद से छत्तीसगढ़ से सडक़ संपर्क टूट गया हैं। तालपेरु नदी भी उफान पर भारी बारिश होने के चलते उसूर ब्लॉक के बासागुड़ा में बहने वाली तालपेरु नदी के उफान पर आ जाने से यहां सुबह से आवागमन बंद है। उसूर तहसीलदार सूर्यकांत धरत ने बताया कि बासागुड़ा में बहने वाली तालपेरू नदी उफान पर है। पुल के ऊपर से पानी बह रहा। जिसके चलते आवागमन पूरी तरह से बंद है। इधर बीजापुर के चेरपाल नदी व पोंजेर नाला भी उफान पर है। चेरपाल नदी के ऊपर से पानी बहने से गंगालूर चेरपाल मार्ग में आवाजाही पूरी तरह से बंद है। बीजापुर तहसीलदार डीआर ध्रुव ने बताया,कि नैमेड़ नयापारा के पास सडक़ में जलभराव के कारण सुबह से नैमेड कुटरु मार्ग बंद है। धनोरा नाला के ऊपर से पानी बह रहा है। सुबह से कुछ घण्टे के लिए जांगला में सडक़ पर जलभराव होने से यह मार्ग बाधित हो गया था, जो दोपहर में बहाल हो गया। भोपालपटनम ब्लॉक के तिमेड़ स्थित इंद्रावती नदी का जलस्तर बढक़र पहला वार्निंग अलर्ट तक आ पहुंचा है। छत्तीसगढ़ से तेलंगाना व महाराष्ट्र का सडक़ सम्पर्क कट गया है। पानी का बहाव काफ़ी अधिक है। नदी में बहते हुए बड़े-बड़े पेड़ बहकर आ रहे हैं। ब्लॉक मुख्यालय से कटे कई गांव लगातार बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर पहुंच चुके हैं। भोपालपटनम ब्लॉक मुख्यालय के कई गांव का सम्पर्क टूट चुका है। तारलागुड़ा, देपला, तारुड, चंदूर भद्रकाली समेत दर्जनों गांव टापू में तब्दील हैं, वहीं चेरपाल नदी में बाढ़ की वज़ह से गंगालूर के दर्जनों गांव भी जिला मुख्यलाय के संपर्क में नहीं है। रामपुरम के पास हाइवे पर बाढ़ का पानी चढ़ा हुआ है। हैदराबाद, वारंगल, सिरोंचा से बीजापुर और जगदलपुर से बीजापुर आने वाले सैकड़ों राहगीर अपने वाहनों के साथ नेशनल हाइवे में बाढ़ के पानी की वज़ह से दोनों ओर फँसे हुए हैं। मौसम विभाग ने बस्तर संभाग के कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बस्तर में येलो अलर्ट जारी किया है और लगातार बीजापुर जिले में बारिश हो रही है।